Wed. Dec 4th, 2024

रविन्द्र जडेजा ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, धोनी ने किया खुलासा!

IPL 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की यह तीसरी जीत है. इस मैच में एमएस धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे. दरअसल, कप्तान के तौर पर इस सीजन धोनी का यह पहला मैच था. धोनी का फिर से कप्तानी संभालने का फैसला सही साबित हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच के बाद धोनी ने जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कप्तानी के कारण जडेजा का खेल हुआ खराब- धोनी

सीजन शुरू होने से पहले रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया था. लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद फिर से एमएस धोनी ने कप्तान के तौर अपनी जिम्मेदारी संभाली. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने कहा कि कप्तानी का असर जडेजा के प्रदर्शन पर हो रहा था. इस वजह से जडेजा अच्छा नहीं कर पा पहे थे. इस वजह से यह फैसला लेना पड़ा. ताकि, जडेजा बिना दबाव के अपना 100 फीसदी दे सके.

धोनी ने आगे कहा कि जब आप कप्तान बनते हैं तो अपनी टीम के अलावा बहुत सारी बातों के साथ साथ खुद के प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होता है. लेकिन कप्तान के तौर पर जडेजा अपने दिमाग पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे. उसके दिमाग में कई बातें एक साथ चल रही थी.

कप्तान के तौर पर मानसिक मजबूती बेहद जरूरी- धोनी

धोनी ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर मानसिक मजबूती बेहद जरूरी है. अगर आप मानसिक तौर पर मजबूत हैं तो ज्यादा बेहतर कर पाएंगे. एक कप्तान के तौर पर आप हमेशा टीम में ज्यादा योगदान देना चाहते हैं. इसके अलावा आपको यह भी खयाल रखना होता है कि किस खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरेंगे. यहीं नहीं, इसके बाद भी कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है.

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए. टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 जबकि कॉन्वे ने नाबाद 85 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी हुई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए टी. नटराजन ने 2 विकेट लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. मिचेल सेंटनर और ड्वेन प्रीटोरियस को 1-1 विकेट मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *