Wed. Dec 4th, 2024

विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, बल्कि यह भारतीय खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट की नजरों में है ‘बेस्ट’

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आज के जमाने के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में एक माना जाता है. IPL 2022 में यह कीवी बॉलर राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा है. वहीं, पिछले कई सालों से दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया है. विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल भी ऐसे बल्लेबाजों में शामिल है, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट की स्पीड और लेंथ ने परेशान किया है. लेकिन जब ट्रेंट बोल्ट से पूछा गया कि किस भारतीय बल्लेबाज ने उन्हें आसानी से खेला है और उनकी बॉल पर परेशानी नहीं हुई तो उन्होंने करूण नायर का नाम लिया.

करूण नायर को मेरी बॉल खेलने में कोई पेरशानी नहीं होती- ट्रेंट बोल्ट 

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि करूण नायर को उनकी बॉल खेलनी में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि भारतीयों बल्लेबाजों में करूण नायर उनकी बॉल को सबसे बेहतर तरीक से खेलते हैं. हालांकि, ट्रेंट बोल्ट और करूण नायर का इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी आमना-सामना नहीं हुआ है. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा हैं. इस कारण ट्रेंट बोल्ट को करूण नायर ने नेट सेशन में खेला है. इस आधार पर कीवी तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीयों बल्लेबाजों में करूण नायर उनकी बॉल को सबसे बेहतर तरीक से खेलते हैं. उन्हें उनकी बॉल खेलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है.

तिहरा शतक लगाने वाले महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं नायर

ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि किसी मैच में मैंने करूण नायर को बॉल नहीं डाली है. लेकिन मैंने नेट सेशन में देखा कि उसके पास किसी भी बॉल को खेलने की क्षमता है. करूण नायर पिछले 5 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना लास्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेला है. साथ ही करूण नायर ऐसे महज दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाया हो. नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में वह 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. वहीं, टीम इंडिया ने इस मैच को 1 पारी और 75 रन से जीतकर सीरीज 4-0 से अपने नाम किया था.

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा करूण नायर को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. इस सीजन नायर को महज 2 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा. वहीं, इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए डेब्यू किया. जबकि वह सस्ते में आउट हो गए. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में करूण नायर की बल्लेबाजी नहीं आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *