व्यापार मंडल ने खानपुर विधायक को समस्याएं बताई
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार का स्वागत किया। इस दौरान नगर की प्रमुख समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया और समाधान के प्रयास की मांग की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि¸मंडल के महामंत्री कमल चावला के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अरविंद कश्यप एवं अन्य व्यापारियों में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शहर में लंबे समय से चली आ रही अतिक्रमण की समस्या, नुजूल भूमि को नुजूल मुक्त करने और लीज भूमि में आ रही समस्याओं को बताया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उमेश कुमार जिस प्रकार से जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं उससे उम्मीद है कि अपने विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले और प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंगे। महामंत्री कमल चावला ने कहा कि यह समस्याएं शहर के लिए नासूर बन चुकी हैं लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कहा कि विश्वास है कि खानपुर विधायक आमजन और व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। खानपुर विधायक ने कहा कि व्यापारियों ने सिविल लाइंस नुजूल भूमि की समस्या बताई है। इसके सम्बन्ध में मंत्री को पत्र लिखेंगे और समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे। कहा कि अतिक्रमण और लीज आदि समस्याओं के समाधान पर भी कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि वह भले ही विधायक एक विधानसभा क्षेत्र से हो, लेकिन उन्हें पूरे प्रदेश के लोग आकर समस्याएं बता रहे हैं और वह मजबूती से उन पर काम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर मोहम्मद आमिर, ताहिर मलिक, सौरभ चौरसिया, प्रवीण आहूजा, तुषार मदान, विभोर खन्ना, मोनू चावला, आकाश रस्तोगी, मोहन सिंह रावत और चन्द्रशेखर गौड आदि मौजूद रहे।