शिविर में तीस लोगों ने किया रक्तदान
विप्र फाउंडेशन की ओर से सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने लोगों को प्रोत्साहित कर किसी की जीवन रक्षा के लिए समय-समय पर रक्तदान करते रहने का आह्वान किया। इस दौरान तीस लोगों ने रक्तदान किया। रुड़की सिविल अस्पताल स्थित रक्त बैंक में आयोजित शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में कोई वैज्ञानिक रक्त नहीं बना पाया। यह मानव शरीर में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होता है। इसलिए प्रत्येक मानव को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि रुड़की में चारों ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहे हैं और अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल लाया जाता है। इसलिए यहां रक्त की कमी न हो यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. मनोहर अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त किसी जाति, धर्म में अलग नहीं बल्कि सभी में एक समान है। कार्यक्रम में अश्वनी भारद्वाज, पवन कुमार शर्मा, ललित शर्मा, नवनीत शर्मा, प्रदीप शर्मा, ममतेश शर्मा, राजीव भारद्वाज, दीपेश रतन भारद्वाज, चौ. राम कुमार, नवीन जैन, राजपाल, अशोक कुमार, अनुज शर्मा, रजनीश गोयल, वीके शर्मा, सुधीर चौधरी, अमित शर्मा और धर्मवीर पिंकी आदि मौजूद रहे।