शिविर:राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का हुआ समापन
हिन्डौन के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच बाबूलाल मीना और आशा सुपरवाइजर श्याम सुंदर वर्मा रहे। कार्यक्रम अधिकारी भरतलाल मीना ने बताया कि एन.एस.एस. के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सृजनात्मक कार्य की प्रेरणा मिलती है।
वहीं उपसरपंच बाबूलाल मीना ने कहा कि शिविर के दौरान मिले अनुभवों को प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसएस की गतिविधियों से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है।कार्यक्रम में आशा सुपरवाइजर श्यामसुंदर वर्मा ने चिकित्सा औऱ् स्वास्थ संबंधी जानकारी दी। शिविर के समापन पर स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर की सफाई भी की।