अब बेस चिकित्सालय में मिलेंगी सस्ती दवाएं
कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र में अब निजी मेडिकल स्टोरों में आमजन की जेब नहीं कट पाएगी। कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में जल्द ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से वर्ष 2017 में जन औषधि केंद्र खोला था। चिकित्सकों व एमआर (दवा कंपनी के प्रतिनिधि) की कथित यारी केंद्र पर भारी पड़ी और केंद्र में तैनात कर्मी मरीजों की राह ताकते रह गए। दरअसल, कुछ चिकित्सक मरीज को दो-तीन दवाएं चिकित्सालय के दवा केंद्र से लिखते हैं, वहीं एक अलग पर्चे में दो-तीन दवाएं ऐसी भी लिख देते जो उनके चहेते एमआर की कंपनी से संबंधित होती व बाजार में खुले मेडिकल स्टोरों में ही मिल पाती। नतीजा, बाजार से दवा लेने में मरीज की जेब ढीली हो जाती। चिकित्सकों की अनदेखी के चलते करीब एक वर्ष पूर्व यह जन औषधि केंद्र बंद हो गया।
बीती 22 जनवरी को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय प्रशासन को जन औषधि केंद्र पुन: शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी से जारी निर्देशों के बाद चिकित्सालय प्रशासन ने जन औषधी केंद्र को खोलने के लिए कवायद शुरू कर दी। पिछले दिनों चिकित्सालय प्रशासन ने इस संबंध में निविदाएं भी जारी कर दी हैं। चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा.केआर तिवारी ने बताया कि चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को खोले जाने के लिए कक्ष का निर्माण कर दिया है। बताया कि केंद्र से जिस भी एजेंसी को केंद्र के संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा, वह संस्था जल्द ही कार्य शुरू करेगी।