कराटे में सीख रहे है आत्म रक्षा के गुर
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्वीनाड़ा में रानी लक्ष्मी बाई आत्मकौशल रक्षा विकास योजना के तहत कराटे प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसमें 23 छात्र-छात्राएं कराटे का प्रशिक्षण ले रही हैं।
बुधवार को चन्द्र प्रभा पांडेय ने कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पूर्व मनोयोग से कराटे सिखने के लिए कहा। कराटे कोच दीपक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में किक, पंच, रुटिन एक्सरसाइज, बचाव के तरीके आदि बताए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिस कारण इनको सिखने में परेशानी नहीं हो रही है। इस मौके पर शिक्षिका हेमा पांडेय, लता पाठक आदि मौजूद रहीं।