खाद्य सुरक्षा योजना:खाद्य सुरक्षा में नए 10 लाख उपभोक्ता बढ़ने से प्रदेश में 5 हजार दुकानें खुलेंगी
बारां लंबे समय से प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन अब पूरे हो चुके हैं। पोर्टल बंद हो गया है। प्रदेश में 10 लाख नए नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ना है। नए नाम जोड़ने के अभियान में प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों से कुल 15 लाख आवेदन विभाग के पास आए हैं।
आवेदनों की जांच संबंधित एसडीएम करेंगे। इसके बाद खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ा जाएगा। खाद्य विभाग के शासन सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि 10 लाख नाम जुड़ने के बाद फिर प्रदेशभर के अलग अलग जिलों में मिलाकर 5 हजार नई उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी।