ग्रीन मंदाकिनी स्टोर का तिलवाड़ा में हुआ उद्घाटन
रुद्रप्रयाग : नगर पंचायत तिलवाड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने मंगलवार को ग्रीन मंदाकिनी स्टोर का विधिवत उद्घाटन किया। विभिन्न समूह से जुडे़ युवाओं ने इसकी स्थापना की है। इस स्टोर में स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जाएगी। जिले का कोई भी नागरिक अपने उत्पाद की बिक्री यहां कर सकता है।
ग्रीन मंदाकिनी स्टोर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को जब तक बढ़ावा नहीं मिलेगा, यहां का किसान व विशेषकर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष संजू जगवाण ने कहा कि राज्य की आर्थिकी मजबूत करने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में किसान की ओर से उगाई गई सब्जी व फल पेड़ों पर ही सड़ जाता है। इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं मिलता है, जो कि निराशाजनक है। उन्होंने स्वरोजगार और आर्थिक उन्नयन में समूहों को हर ट्रेनिग देने की बात कही। इस अवसर पर ग्रीन स्टोर से जुड़े सामाजिक कार्यकत्र्ता महावीर जगवाण ने कहा कि ग्रीन मंदाकिनी स्टोर स्थानीय युवाओं की ओर से स्वरोजगार की अनूठी पहल है। इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही पहाड़ में आर्थिकी मजबूत भी हो सकेगी।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वासुदेव डंगवाल ने समूहों से स्वरोजगार और स्टोर के लिए अपने उत्पाद उपलब्ध करवाकर आर्थिक उन्नयन की बात कही