Thu. Dec 5th, 2024

ट्रेंचिग ग्राउंड सड़क र्निर्माण आरवीएनएल कंपनी करेगी

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर से लगभग आठ किमी दूर कोटी लगा गिरगांव में नगर निगम का ट्रेंचिग ग्राउंड प्रस्तावित है, जिसके लिए सरकार ने लगभग दो साल पहले तत्कालीन नगरपालिका श्रीनगर में 1.077 हेक्टेयर भूमि भी उपलब्ध करा दी थी। बिल्वकेदार से ट्रेंचिग ग्राउंड के इस स्थल तक लगभग चार किमी लंबी गिरगांव सड़क बहुत संकरी भी है। यह सड़क जगह-जगह बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो रखी है। नगर निगम प्रशासक का चार्ज लेते ही उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह को जब इस समस्या के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत आरवीएनएल के अधिकारियों से वार्ता की, जिस पर आरवीएनएल बिल्वकेदार से प्रस्तावित ट्रेंचिग ग्राउंड स्थल तक की सड़क को दुरुस्त कर पुनर्निर्माण करने में सहमत हो गया है

नगर निगम प्रशासक अजयवीर सिंह का प्रयास है कि जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदंडे के माध्यम से प्रस्तावित ट्रेंचिग ग्राउंड के लिए शासन से रिक्वेस्ट फार प्रपोजल आरएफपी भी शीघ्र प्राप्त कर ली जाए। जिससे ट्रेंचिग ग्राउंड निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करवायी जा सके। नगर निगम प्रशासक ने कहा कि प्रस्तावित ट्रेंचिग ग्राउंड पर चाहरदीवारी का कार्य हो चुका है। ट्रेंचिग ग्राउंड की सात करोड़ आठ लाख लागत वाली डीपीआर शासन से स्वीकृत है। जिसके सापेक्ष 5 करोड़ 88 लाख की धनराशि शासन से अवमुक्त भी की जा चुकी है।

नगरपालिका परिषद के रहते हुए श्रीनगर क्षेत्र का कूड़ा श्रीनगर में नए बस अड्डे के पीछे बने अस्थायी ट्रेंचिग ग्राउंड में डाला जाता है। यह स्थल नदी किनारे भी है। रेल लाइन और रेलवे पुल भी इसी क्षेत्र से गुजरने के कारण आरवीएनएल भी इस अस्थायी ट्रेंचिग ग्राउंड शीघ्रताशीघ्र हटाने की बात पिछले लंबे समय से कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *