निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज के नए कप्तान, वनडे और टी20 टीम की नेतृत्व की मिली जिम्मेदारी
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार को निकोलस पूरन को वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला कीरोन पोलार्ड के रिटारयरमेंट के बाद आया है जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट से रिटारयरमेंट की घोषणा कर दी थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से यह नियुक्ति 2022 में ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप और अक्टूबर 2023 में ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए किया गया है। शाई होप को वनडे टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा: “हम मानते हैं कि निकोलस अपने अनुभव, प्रदर्शन और खेल समूह के भीतर उनके सम्मान को देखते हुए हमारी लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीमों का नेतृत्व करने की चुनौती के लिए तैयार हैं। चयन पैनल का मानना है कि निकोलस एक खिलाड़ी के तौर पर मैच्योर्ड हो गए हैं और उन्होंने कीरोन पोलार्ड की अनुपस्थिति में टीम में इस जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया है। दुनिया भर के विभिन्न फ्रेंचाइजी लीगों में खेलने का उनका अनुभव टी20 में उनको कप्तानी देने का एक कारण था”
कीरोन पोलार्ड की अनुपस्थिति में पूरन 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।