नीरज एकेडमी ने निंबस एकेडमी को किया पराजित
स्व. सरदार शंकर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में नीरज राठौर क्रिकेट एकेडमी ने निंबस क्रिकेट एकेडमी को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार शाश्वत ठाकुर को मिला।
अस्मित क्रिकेट एकेडमी सिमलास ग्रांट के मैदान पर प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर नीरज राठौर एकेडमी ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निंबस एकेडमी ने 21 ओवरों में 156 रन बनाए। जवाब में नीरज राठौर एकेडमी ने 20.3 ओवर में 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शाश्वत ठाकुर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।
अस्मित क्रिकेट एकेडमी के संचालक आशा सिंह ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल दून डिफेंस एकेडमी देहरादून और ठाकुर इलेवन के बीच खेला जाएगा और सात मई को फाइनल मुकाबला होगा। मैच के मुख्य अतिथि शिक्षाविद जितेन्द्र कुमार ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार देते हुए क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अस्मित क्रिकेट एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान पूर्व प्रधान उम्मेद वोरा, प्रमोद, नीरज, रोमिल, अमित, बलबीर सिंह, जसप्रीत और सन्नी ठाकुर आदि मौजूद