बनबसा (चंपावत)। बनबसा मिनी स्टेडियम के चार होनहार कराटे खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है। देहरादून में 29 अप्रैल से एक मई तक हुई 19वीं प्रांतीय कराटे चैंपियनशिप में बनबसा के 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर कृष्णकांत, रोहित बोरा, विद्या चंद, भावना कन्याल चयनित हुए।
देहरादून में आयोजित 19वीं स्टेट कराटे प्रतियोगिता में कृष्णकांत ने स्वर्ण एवं रजत, रोहित बोरा, विद्या चंद, भावना कन्याल ने स्वर्ण, राहुल चंद, कमलेश जोशी, पूजा, उदित पोखरिया, अदिति थ्वाल ने रजत पदक जीता। कोच एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी विजय रावत ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता चार खिलाड़ियों का चयन विशेष प्रशिक्षण के लिए हुआ है। इसी शिविर में से आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रांतीय टीम का चयन होगा। उन्होंने बताया कि 10वीं प्रांतीय प्रतियोगिता युवा कल्याण विभाग के इंडोर स्टेडियम देहरादून में हुई थी। इसका उद्घाटन युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक अजय कुमार अग्रवाल एवं समापन उत्तराखंड राज्य कराटे एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार जांगड़ा ने किया। पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी, नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक, लायंस क्लब अध्यक्ष शिवनारायण साहू, सचिव भूपाल दत्त भट्ट, मिनी स्टेडियम कोच आरबी मल्ल, हयात सिंह चौहान, पवन कापड़ी, वीरेंद्र चंद आदि ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी है।