स्कूली बच्चों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के बारे में बताया
टनकपुर। कोतवाली टनकपुर में विद्यालय के बच्चों को जूनियर ट्रैफिक कोर्स के बारे में बताएं गया। साथ ही उनको ट्रैफिक के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। बुधवार को एसआई ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में जगन्नाथ चौराहे के पास विद्यालय के बच्चों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के बारे में बताया गया। बच्चों को चालन की कारवाई, ट्रैफिक को हैंडल करना आदि के बारे में जानकारी दी गई। यहां एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, योगेश उप्रेती, मोहमद आसिफ, अनूप कुमार, अभिषेक, गीता शर्मा, शिवानी, शीतल, यशोमय, प्रत्यक्ष भंडारी आदि रहे।