हरमन बने स्टूडेंट ऑफ द इयर
सुभाषगढ़ स्थित पाराशर एजुकेशनल एकेडमी के 12वें वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों को एकेडमिक और वार्षिक अवॉर्ड दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह, रविंद्र राठौर, उत्तम सिंह, नवनीत पराशर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। एकेडमी का सबसे बड़ा स्टूडेंट ऑफ द इयर हरमन दीप सिंह के नाम रहा। एकेडमी में हुई राइड फोर फिट 2 के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर रहे अभिजीत को 3100 रुपये ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट मिला, द्वितीय स्थान वाले मनीष को 2100 रुपये और ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट मिला। तृतीय स्थान पर रहे शिवम नाथ को 1100 रुपये , ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट मिला।