Thu. Dec 5th, 2024

हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की छह विकेट से जीत

हल्द्वानी। जीएनजी क्रिकेट एरीना में चल रहे जिला लीग मैच में मंगलवार को उत्तराखंड क्रिकेट फाउंडेशन और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने छह विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के कप्तान रितेश जोशी ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। उत्तराखंड क्रिकेट फाउंडेशन ने 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित लक्ष्य को 33.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर पूरा कर मैच जीत लिया। अंपायर विजय आर्या, निश्चय मेहरा, स्कोरर पवन राणा, दया पनेरू रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएयू के दीपक मेहरा, चतुर सिंह बोरा, मयंक भट्ट, पूरन बिष्ट, कमल पपनै, किशन अनेरिया, मनोज भट्ट, संजय चौधरी, नवीन जोशी, पंकज गुरुरानी, तनुजा जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *