निरीक्षण:दो पंचायत भवनों का निर्माण अधूरा, बीडीओ ने किया निरीक्षण, ग्राम विकास अधिकारी को 17 नोटिस दिया
दौसा बांदीकुई ग्राम पंचायत द्वारापुरा व नारायणपुरा के नवीन भवनों का निर्माण पूरा नहीं होने पर बुधवार को बीडीओ मानजीलाल मीना ने द्वारापुरा पंचायत का निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी को 15 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए 17 सीसीए की कार्रवाई की है। बांदीकुई पंचायत समिति बीडीओ मानजीलाल मीना ने बताया कि नवीन ग्राम पंचायत द्वारापुरा में वर्ष 2015 में नवीन भवन स्वीकृत हुआ था, लेकिन करीब 37.77 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन निर्माण को लेकर पहले भूमि का विवाद था।
इसके बाद अब विवाद खत्म होने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हुआ। इसे लेकर बुधवार को निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए 15 दिन में निर्माण पूरा करने के निर्देश देते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 17 सीसीए नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्राम पंचायत नारायणपुरा में भी पहले भूमि को लेकर विवाद था। बाद में दूसरी भूमि का प्रस्ताव नहीं भेजने पर वहां के ग्राम विकास अधिकारी को भी 17 सीसीए नोटिस जारी किया गया है।