Fri. Nov 15th, 2024

निरीक्षण:कोरोना से पहले की स्थिति में रोडवेज को लाएंगे : डिप्टी जीएम

बूंदी रोडवेज के डिप्टी जीएम और कोटा के जोनल मैनेजर दीपक खंडेलवाल ने कहा कि दो साल पहले तक जिन रूटाें पर बसें चलती थी, कोरोनकाल मे बंद होने के बाद उनका संचालन विधिवत रूप से किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रवार स्थिति का आकलन किया जा रहा है। खंडेलवाल ने गुरुवार को बूंदी में रोडवेज डिपो का व्यवस्थागत निरीक्षण किया और कामकाज को लेकर अधिकारियाें-कार्मिकाें के साथ रिव्यू मीटिंग की।बूंदी आगार की मुख्य प्रबंधक रीनू देवड़ा और सहयाेगी अधिकारियों से उन्होंने चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। खंडेलवाल ने बस अड्‌डे की दुर्दशा के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में बूंदी बस अड्‌डे की दशा सुधारना भी शामिल है। वहीं, बूंदी आगार में ड्राइवर-कंडक्टर्स, बसों की कमी और किलोमीटर डाउन होने के सवाल पर उनका कहना था कि नए कर्मचारी भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है।

कोरोना से पहले की स्थिति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्री भार बढ़ाने, उन्हें ज्यादा सुविधा देने, सभी बसें ऑपरेट करने, ब्रेकडाउन में कमी लाने सहित कई प्रयास किए जा रहे हैं।समाजसेवियों से मदद ली जाएडिप्टी जीएम खंडेलवाल ने बस अड्‌डे के विकास के लिए समाजसेवी संगठनों से सहयोग लेने काे कहा और इसके लिए मुख्य प्रबंधक रीनू देवड़ा को जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सेवाभावी संस्थाओं और नागरिकों की मदद से बस स्टैंड परिसर में यात्री सुविधाओं के जरूरी काम कराए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *