सीएम सलाहकार से मिले शिक्षा विभाग के कार्मिक:स्कूलों की जरुरतों के बारे में पूछा, तुरंत कर डाली विकास के लिए 44 लाख रुपए की अनुशंसा
नवलगढ़ ब्लॉक के शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. शर्मा ने शिक्षकों से उनकी स्कूलों की जरुरतों के बारे में पूछा। अधिकतर शिक्षकों ने स्कूलों में फर्नीचर की कमी बताई। डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में नामांकन व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने का शिक्षकों को प्रयास करना होगा। स्कूल में अगर कोई कमियां है तो वह कमियां दूर की जाएगी। डॉ. शर्मा ने 16 स्कूलों के लिए 44 लाख रुपए की राशि विधायक कोटे से खर्च करने की अनुशंषा की।
इससे पहले शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बजट में कार्मिकों के हितों को ध्यान में रखकर की गई घोषणाओं पर आभार जताया और जन्मदिन की बधाई दी।