चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचा रीयल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराया
मैड्रिड, रीयल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 3-1 से हराकर कुल 6-5 के स्कोर से यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में उसका सामना लिवरपूल से होगा।
मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 13 बार की यूरोपीय चैंपियन पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। लेकिन रीयल मैड्रिड ने शानदार वापसी की जिसमें स्थानापन्न रोड्रिगो ने अंत में दो मिनट में दो गोल कर दिए और मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से शिकस्त दी। पहले सेमीफाइनल में रीयल मैड्रिड को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। रीयल मैड्रिड ने 2018 के फाइनल में लिवरपूल को हराया था जिससे स्पेनिश क्लब ने रिकार्ड 13वां खिताब अपनी झोली में डाला था। वहीं, मैनेचस्टर सिटी की पहली चैंपियंस ट्राफी हासिल करने की उम्मीद भी टूट गई। पेप गुआर्डियोला की टीम पिछले साल फाइनल में चेल्सी से हार गई थी
इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले हाफ तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर रहा। लेकिन दूसरे हाफ में मैनचेस्टर सिटी के रियाद माहरेज ने 73वें मिनट में बरर्नाडो सिल्वा के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मैनचेस्टर सिटी ने लंबे समय तक इस बढ़त को बरकरार रहा लेकिन अंतिम क्षणों में रीयल मैड्रिड के ब्राजीली फारवर्ड रोड्रिगो ने 90वें मिनट में करीम बेंजेमा के पास पर गोल कर स्कोर बराबर किया। उन्होंने फिर इंजुरी समय में मार्को एसेंसियो के पास पर गोल दागकर रीयल मैड्रिड को आगे कर दिया। इसके बाद बेंजेमा ने 95वें मिनट में पेनाल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। यह बेंजेमा का इस सत्र का 15वां चैंपियंस लीग गोल था और नाकआउट चरण में यह उनका 10वां गोल था।