जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर शुरू किया काम
सिरोही कस्बे के पादर मार्ग के टॉवर के पास निवास करने वाले 7 परिवार के लोगों का 30 वर्ष का पेयजल का इंतजार खत्म करने की शुरुआत हुई। लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नल कनेक्शन के अभाव में कई परिवारों को हर रोज दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता था। इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर में छपी खबर के बाद जलदाय विभाग ने गुरुवार को पेयजल सप्लाई लाइन बिछाने का काम शुरू किया। पेयजल लाइन डालने के लिए मशीन ने खुदाई करना शुरू किया तो आसपास की बस्ती के लोगों ने इकट्ठे होकर कर्मचारियों का अभिनंदन किया।
सोमवार को जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता की ओर से वार्ड का निरीक्षण करने बाद गुरुवार को सरपंच परबत सिंह की मौजूदगी में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की सप्लाई लाईन डालने का काम शुरू किया गया। इस इलाके में रहने वाले प्रकाश कुमार ने बताया की पिछले तीन दशक से हम लोग पेयजल के लिए पाइप लाइन डालने की मांग कर रहे हैं। अब सप्लाई लाइन डालने का काम शुरू होने के बाद हमें उम्मीद है कि जल्द है हमारे घरों में नल से जल की सप्लाई शुरू हो सकेगी।
सरपंच परबत सिंह और जलदाय विभाग के अधिकारी खुशीराम मीणा ने बताया कि जल जीवन मिशन उन सभी वार्डों में पेयजल की सप्लाई लाइन डालने का काम शुरू किया गया है जहां पिछले कई वर्षों से पेयजल की किल्लत के चलते पाइप लाइन डालने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टंकी का भी निर्माण किया जा रहा है और पंचायत में वार्ड स्तर पर सर्वे करने के साथ उन पेयजल की किल्लत वालों वार्डों का चयन कर पाईप लाईन डालने का काम शुरू किया गया है।
आज जिस वार्ड में पाईप लाईन खुदाई का काम शुरू किया गया है वहां के लोग पिछले 30 सालों से नल कनेक्शन की मांग उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव के जोगीवास, तुरीवास, मेघवाल वास और रावल वास सहित किल्लत वाले वार्डों में भी पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया जा रहा है जिससे हर घर नल से जल पहुंचाया जा सके।