मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 मई तक पंजीकरण:वंचित लोग निर्धारित प्रीमियम जमा कराकर ले सकेंगे लाभ
टोंक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई कर दी है। ऐसे में योजना से वंचित लोग निर्धारित प्रीमियम जमा कराकर लाभ ले सकेंगे।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने बताया कि अब इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मई तक होंगे। ऐसे सभी परिवार जिनका या तो योजना में रजिस्ट्रेशन नही हुआ है या योजना में जिनकी बीमा अवधि 30 अप्रैल 2022 को खत्म हो रही है, वो सभी 7 मई 2022 तक 850 रूपये में नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर या अपनी एसएसओ आईडी से योजना में अपना और अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते है। राज्य सरकार द्वारा योजना में सालाना स्वास्थ्य बीमा कवर भी 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब लीवर, हार्ट, किडनी, बोनमेरो ट्रांसप्लांट जैसे कई इलाज योजना के तहत निःशुल्क हैं। योजना से अब तक प्रदेश के 12 लाख से अधिक लोग निःशुल्क इलाज से लाभान्वित हो चुके हैं। प्रदेश के लोगों को उनके घरों के पास ही गुणवत्तापूर्ण इलाज निःशुल्क मिलें इसके लिए योजना से लगातार प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है। योजना से अब तक प्रदेश के 807 सरकारी और 755 निजि अस्पताल जुड़ चुके हैं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारो को दुर्घटना से होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता की स्थिति में आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी बीमित परिवार योजना के पात्र लाभार्थी होंगे और बीमित परिवार के सदस्य अथवा सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दुर्घटना के कारण हाथ, पैर, आंख की स्थाई पूर्ण क्षति होने पर पांच लाख रूपए तक का आर्थिक सम्बल प्रदान किया जाएगा।