शिविर में सभापति ने वितरित किए पट्टे:कहा- सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
चूरू शहर के पंखा सर्किल स्थित नानी बाई मड़दा स्कूल में गुरुवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को पट्टे वितरित किए गए। इसके साथ ही सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की अवधि बढ़ा दी है।
शिविर में सभापति पायल सैनी ने कहा कि सरकार की लागू की गई योजनाओं का लाभ आमजन को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार क्षेत्र में हर जरूरतमंद का कार्य करना हमारा दायित्व है। सरकारी विभागों में आमजन का किसी प्रकार कोई काम नहीं रूकना चाहिए। शिविर में सभापति सैनी ने पट्टे वितरित करते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले। इसके लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं।
सैनी ने इससे पहले शिविर का निरीक्षण किया और मिली खामियों को तुरंत सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की अवधि बढ़ा दी है, जिसका फायदा आमजन को उठाना चाहिए। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटर का अवलोकन किया गया।