कार्यशाला का आयोजन:विकास के लिए भामाशाहों से सहयोग प्राप्त कर विद्यालयों में जुटाएं सुविधाएं :परिहार
जैसलमेर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीएसआर राजस्थान बीकानेर के दिशा निर्देशानुसार सीएसआर, ज्ञान संकल्प पोर्टल के केआरपी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय डाइट में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आरके बैरवा व विशिष्ट अतिथि के रुप में सहायक निदेशक सीएसआर दिलीप परिहार व जगदीश कुमार उपस्थित रहे। अध्यक्षता सहायक निदेशक समग्र शिक्षा प्रभुराम राठौड़ ने की।
विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए जिले में कार्यरत औद्योगिक घरानों, कंपनियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, भामाशाहों से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर शैक्षिक विकास विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं को जुटाने, इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने, नवीन तकनीकों के प्रयोग से छात्र छात्राओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में एसीबीईओ पोकरण विष्णु कुमार छंगाणी ने पोकरण क्षेत्र में विद्यालयों में आवश्यकताओं के बारे में तथा क्षेत्र में प्राप्त औद्योगिक प्रतिष्ठानों, भामाशाहों के सहयोग की जानकारी दी।
एसीबीईओ जैसलमेर करणीदान रतनू ने ब्लाॅक जैसलमेर में विगत तीन सालों में और इससे पूर्व प्राप्त सहयोग एवं पीइइओ क्षेत्र जैसलमेर द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई। ब्लाॅक सम केआरपी भवानीशंकर भार्गव द्वारा ब्लाॅक सम की समीक्षा एवं किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गई।
सहायक निदेशक प्रभुराम राठौड़ द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत पश्चिमी क्षेत्र जैसलमेर में शैक्षिक विकास के लिए जन सहयोग द्वारा एसबीके कोठारी राजकीय महाविद्यालय एवं किशनी देवी मगनीराम मोहता राबाउमावि की स्थापना जन सहयोग द्वारा पूर्व में किए गए प्रयास से शैक्षिक विकास की अवधारणा को गति देने में एक मील का पत्थर बताया। इन्ही से प्रेरणा ग्रहण कर विद्यालयों के विकास को गति देने को कहा।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सीएसआर द्वारा सभी केआरपी को स्मार्ट क्लास रुम द्वारा प्रशिक्षण देेते हुए पूरे राजस्थान में किए गए प्रयासों को संक्षिप्त डाक्यूमेंट्री के माध्यम से बताया। वहीं विद्यालय में अध्ययनरत पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से व्यवस्थाओं को जुटाने की बात कही। उन्होंने कलेक्टर के सहयोग से क्षेत्र में स्थापित कंपनियों से शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग प्राप्त करने पर बल दिया। कार्यक्रम अधिकारी नरेश केवलिया ने सभी केआरपी को फिल्ड में कार्य करने की योजना पर प्रकाश डाला।
सहायक परियोजना समन्वयक भैराराम ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं विभागीय गतिविधियों को निश्चित समयावधि में पूर्ण कर जिला रैंकिंग को सुधारने पर बल दिया। इस अवसर पर डाइट के उपप्रधानाचार्य महेश बिस्सा, वरिष्ठ व्याख्याता उगमदान बाहरट, अशोक ईणखिया, ईश्वरसिंह, गोविंदराम गर्ग व राजेश शर्मा उपस्थित रहे।