निर्देश:15 मई से प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर लगेंगे
जैसलमेर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के संबंध में जिले में 15 मई से 30 जून तक प्रत्येक गिरदावर मुख्यालय पर फोलोअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। एडीएम दाताराम ने बताया कि इन फोलोअप कैंप के दौरान राजस्व, पंचायती राज एवं अन्य विभागों के लंबित रहें कार्यों को पूर्ण किया जाएगा तथा पूर्व में अभियान से वंचित रहें ग्रामीणों के कार्य भी किए जाएंगे।
एडीएम ने उपखंड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगड़, भणियाणा, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर, नाचना तथा सहायक निदेशक लोक सेवाएं को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक गिरदावर मुख्यालय पर फोलोअप कैंप किए जाने के लिए पंचायत समितिवार कार्यक्रम का निर्धारण सुनिश्चित कर कार्यक्रम की प्रति कार्यालय कलेक्टर जैसलमेर को तत्काल ही भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि फोलोअप शिविरों का आयोजन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को रखें जा सकते हैं। साथ ही अभियान के सहभागी अन्य विभागों को भी शिविर दिवसों में उपस्थित रहकर कार्य निष्पादन कराने के निर्देश दिए।