फ्री इलाज स्कीम का करेंगे प्रचार:सरकारी अस्पतालों में अब इलाज के लिए किसी भी कार्ड और बीमा की जरूरत नहीं
दौसा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, जांच और ऑपरेशन की सुविधा के प्रचार-प्रसार के लिए जिला अस्पताल में बैनर तैयार कराए जा रहे हैं, इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को दवा और जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। ओपीडी में इलाज के लिए आईपीडी में भर्ती मरीजों को भी निशुल्क दवा, जांच व ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पीएमओ डॉ. शिवराम मीणा की पहल पर मरीजों को उनके अटेंडेंट को जागरूक करने के लिए जिला अस्पताल में जगह-जगह बैनर होर्डिंग लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए 1 अप्रैल से सभी प्रकार की जांच, दवा तथा ऑपरेशन की सुविधा निशुल्क कर दी गई है। जो कि प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा तोहफा है। पीएमओ का कहना है कि जिन लोगों को निशुल्क दवा, जांच व ऑपरेशन सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें जागरूक करने के लिए अस्पताल में बैनर लगाए जाएंगे। जिससे कि मरीज निशुल्क दवा और इलाज का लाभ उठा सकें। पीएमओ का कहना है कि जागरूकता से ही लोगों को निशुल्क सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी।
वहीं अब जिला अस्पताल के साथ-साथ अन्य किसी भी सरकारी अस्पताल में एंट्री करने के साथ ही मरीजों को निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी। सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों को दवा, जांच व ऑपरेशन के नाम पर एक आना भी खर्च नहीं करनी पड़ेगा। अब सबका इलाज फ्री में होगा। पीएमओ ने लोगों से अपील की है कि सरकार की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाए और अन्य लोगों को भी इसके बारे में बताएं।