Fri. Nov 15th, 2024

फ्रैंकफर्ट और रेंजर्स में होगा यूरोपा लीग का फाइनल

फ्रैंकफर्ट,  आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट ने यूरोपा लीग में वेस्ट हैम को हराकर 42 वषरें में पहली बार किसी यूरोपीय टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। फ्रैंकफर्ट फाइनल में स्काटलैंड के क्लब रेंजर्स से भिड़ेगा। सेमीफाइनल के दूसरे चरण में फ्रैंकफर्ट ने वेस्ट हैम को 1-0 से हराया और इस तरह से कुल 3-2 के स्कोर से जीत दर्ज की।

फ्रैंकफर्ट के लिए राफेल सांतोस बोरे माउरी ने 26वें मिनट में एंसगर क्नौफ के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई जो अंत में निर्णायक साबित हुई। दूसरी तरफ रेंजर्स ने पहले चरण में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे चरण में शानदार वापसी की तथा आरबी लिपजिग को 3-1 से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया

फ्रैंकफर्ट इससे पहले 1980 में यूएफा कप के फाइनल में पहुंचा था। तब उसने हमवतन जर्मनी के क्लब बोरुसिया मोशेंग्लाबाख को हराकर खिताब जीता था। यूएफा कप की जगह ही बाद में यूरोपा लीग आयोजित की जाने लगी। वहीं, रेंजर्स 50 वषरें में पहले यूरोपीय खिताब की तलाश में है। इससे पहले उसने आखिरी बार 1972 में विनर्स कप जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *