बीमा योजना:मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन 7 मई तक होगा
जैसलमेर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण 7 मई तक करवाया जा सकता है। सीएमएचओ डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि इसमें वे सभी पारिवारिक सदस्य पात्र लाभार्थी होंगे, जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत हो चुके है। जिससे मई माह से ही 10 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज व 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का कवर मिलना शुरु हो जाएगा।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे न केवल स्वयं योजना से जुड़ें बल्कि जिले के अन्य वंचित परिवारों को भी जोड़े। ताकि हमारा जैसलमेर जिला शत प्रतिशत रुप से बीमित हो जाए। उन्होंने बताया कि आमजन नजदीकी ईमित्र अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से पंजीकरण करवा सकते है।
डीपीसी उम्मेदाराम ने बताया कि जिले में 1 लाख 86 हजार 527 जन आधार परिवारों में से 1 लाख 24 हजार 872 परिवार कुल 66.94 प्रतिशत परिवार चिरंजीवी योजना से जुड़ चुके है। इसमें 96 हजार 298 खाद्य सुरक्षा परिवार, 7 हजार 514 लघु सीमांत किसान परिवार, 1 हजार 27 संविदा कर्मी आदि के परिवार शामिल है।
वहीं 14 हजार 148 ऐसे परिवार भी है, जिन्होंने 850 रुपए वार्षिक प्रीमियम राशि देकर योजना में शामिल हुए है। उन्होंने बताया कि योजना प्रांरभ होने से अब तक जिले में 4 हजार 906 परिवार लाभांवित हुए। जिनका 1 करोड़ 92 लाख 29 हजार 350 रुपए जेब से खर्च होने से बच गए है।