समय से मिलेगी सुविधा:इटावा नगर पालिका की दमकल का पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
टावा नगर सहित क्षेत्र में एक ही दमकल होने पर आगजनी होने पर परेशानी रहती थी उसके चलते नगरपालिका ने एक दमकल पालिका से खरीद ली। जिससे अब नगरपालिका के पास दो दमकल हो गई। शुक्रवार को इटावा नगरपालिका के बायपास स्थित अग्निशमन केंद्र पर नई दमकल का पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आम जन की सुविधा के लिए समर्पित किया।
अब इटावा नगरपालिका के पास दो दमकल होने से आगजनी के समय लोगों को सुविधा जल्द मिल सकेगी। इटावा क्षेत्र में उपखंड स्तर पर पहले एक ही दमकल थी अब दो दमकल हो जाएगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर पालिका राजस्व अधिकारी महावीर मीणा, फायर प्रभारी लोकेन्द्र मीणा, युगराज मीणा, कौशल किशोर मीणा, गोकुल सुमन, राकेश नागर, गणेश सुमन, पार्षद महेश बैरवा, राजेन्द्र बैरवा, महावीर सुमन सहित कई लोग मौजूद रहे।