Sat. Nov 9th, 2024

हिटमैन के 200 छक्के पूरे:मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बने; कोहली, गेल और डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं। शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित ने ये रिकॉर्ड बनाया। हिटमैन ने 28 गेंदों में 43 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

IPL में किसी एक टीम के लिए 200 छक्के लगाने वाले रोहित पांचवें और मुंबई इंडियंस के केवल दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली, एब डिविलियर्स और क्रिस गेल RCB के लिए ये रिकॉर्ड बना चुके हैं। वहीं, पोलार्ड ने मुंबई के लिए 257 छक्के लगाए हैं।

अर्धशतक से चूके रोहित
गुजरात के खिलाफ रोहित पहले ही ओवर में बढ़िया लय में नजर आ रहे थे। हिटमैन GT के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और पावर प्ले में ही 42 रन बना डाले। उनकी पारी पर ब्रेक राशिद खान ने लगाया। 8वें ओवर में राशिद खान ने मुंबई के कप्तान का विकेट चटकाया।

दरअसल, रोहित के खिलाफ LBW की अपील हुई और अंपायर ने Not-Out करार दिया। इसके बाद राशिद ने रिव्यू की मांग की। रिप्ले में नजर आया कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा

आखिरी ओवर में जीती मुंबई
टूर्नामेंट के 51वें मैच में मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हराया। GT के सामने 178 का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 172/5 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। एक समय GT का स्कोर 16 ओवर तक 138/3 था और टीम की जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन इसके बाद MI के बॉलर्स ने दम दिखाया और टाइटन्स को कोई मौका नहीं दिया।

मौजूदा टूर्नामेंट में मुंबई की ये 10 मैचों में ये सिर्फ दूसरी जीत है। टीम 8 मैच हार चुकी है। वहीं, GT की 11 मैचों में ये तीसरी हार है। हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स 8 मैच जीत चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *