बेकार गया बुमराह का पंच, कोलकाता ने 52 रनों से जीता मैच, मुंबई की 9वीं हार
आईपीएल 15 में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ. इस मैच में कोलकाता ने मुंबई को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. KKR ने इस मैच में 52 रनों से जीत हासिल की. 166 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई की टीम113 रन ही बना सकी. ये मुंबई की इस सीजन में 9वीं हार हैं. वहीं, इस मैच में बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार 5 विकेट हासिल किये थे.
मुंबई के बल्लेबाजों ने किया निराश
166 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा मात्र 2 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद ईशान किशन और तिलक वर्मा ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. तिलक वर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 6 रन बना कर आउट हो गए. 2 विकेट गिरने के बाद ईशान किशन ने एक छोर संभाल कर रखा था. हालांकि दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. रमनदीप और टिम डेविड सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद भी ईशान ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक पूरा किया. वो अपने इस अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 51 रन बना कर कमिंस का शिकार बन गए. इसके बाद कमिंस ने सैम्स और अश्विन को भी सस्ते में आउट कर दिया. उनके आउट होने के बाद पोलार्ड ने मैच को आगे लें जाने की कोशिश की. लेकिन वो भी अकेले दम पर मुंबई को जीत नहीं दिला सके और 15 रन पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मुंबई की पारी मात्र 17.3 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई.
KKR के बल्लेबाज़ हुए फेल
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/10) की ताबड़तोड़ गेंदबाजी की वजह से डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गएआईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 165 रन पर रोक दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए और केकेआर को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया था. केकेआर की ओर से वेंकेटेश अय्यर (43) और नितीश राणा (43) ने धुंआधार पारी खेली.