स्टर्लिंग के डबल गोल से सिटी ने न्यूकैसल को 5-0 से दी मात, ईपीएल खिताब जीतने की राह पर टीम
हीम स्टर्लिंग के शानदार दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने न्यूकैसल को 5-0 से हराकर अपने इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है। इस जीत से सिटी ने अपने प्रतिद्ंद्धी लिवरपूल पर 3 अंक की बढ़त भी बना ली। लिवरपूल ने शनिवार को टोटेनहम के खिलाफ अपना मैच ड्रॉ खेला था, जिससे उसकी खिताब जीतने की संभावना को झटका लगा।
सिटी के अब 35 मैचों में 86 अंक हो गए हैं जबकि लिवरपूल के इतने ही मैचों में 83 अंक हैं। बड़े अंतर से जीत हासिल करने पर सिटी आगामी मैचों में अंक गंवाने की दशा में भी पिछले 10 वर्षों में छठी बार ईपीएल खिताब जीत सकता है। मैच के पहले हाफ के 19वें मिनट में रहीम ने सिटी के लिए पहला गोल दागा। इसके 19 मिनट बाद (38वें मिनट) ही एमेरिक लैपोर्ट ने कॉर्नर से गोलकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
दूसरे हाफ में सिटी के खिलाड़ियों ने न्यूकैसल टीम पर दबाव बनाया और केविन डी ब्रूइन के पास पर रोड्री ने 61वें मिनट पर टीम की बढ़त 3-0 कर दी। मैच खत्म होने के समय 90वें मिनट में फिल फोडेन ने गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया। इसके बाद इंजुरी टाइम ने रहीम ने अपना दूसरा और टीम के लिए पांचवां गोल करके जीत सुनिश्चित की।