ज्ञापन:शिक्षकों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रेसटा ने सीएम व शिक्षामंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को राज्य के सभी जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव एवं निदेशक के नाम ज्ञापन दिए गए। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर भी जिला अध्यक्ष विमल चंद मीणा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। संघ के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि राज्य के 85 हजार शिक्षकों की तबादला सूची जारी करने, उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, अंतर मंडल तबादले पर वरिष्टता विलोपन नहीं होने, स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करते हुए अनिवार्य विषयों के पद स्वकृत करने सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर संघ लंबे समय से आंदोलन कर रहा है।
संघ की ओर से 10 अप्रैल को सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया गया, लेकीन मांग पूरी नहीं हुई, जिससे राज्य भर के शिक्षकों में सरकार व विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। ऐसे में प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सवाई माधोपुर में एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव एवं निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री अखिलेश शर्मा, बृजेश गोयल, हेमराज शर्मा, राकेश वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।