पट्टा वितरण कार्यक्रम:चिड़ावा नगरपालिका ने 51 लोगों को बांटे पट्टे, पालिकाध्यक्ष व ईओ ने लोगों से पट्टे बनवाने का किया आह्वान
चिड़ावा नगरपालिका कार्यालय में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और अधिशासी अधिकारी जुबेर खान ने 51 लोगों को पट्टे देकर बधाई दी।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जमीन के मालिक को उसका हक पट्टे के रूप में देने का है। ऐसे में अभियान जोर-शोर से जारी है। पट्टे बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं ईओ जुबेर खान ने बताया कि पट्टे का कार्य निष्पक्षता और ईमानदारी से किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और लगन से पट्टे बनाने के निर्देश दिए हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान कृषि भूमि के 27, 69 (क) के 17 और स्टेट ग्रांड के सात पट्टे बांटे गए। इस मौके पर पार्षद सतपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, प्रभूदयाल सोलंकी, देवेंद्र सैनी, मुकेश पूनियां, मनोज महमिया, मुकेश खंडेलवाल, शीशराम सैनी बिल्लू, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।