बुमराह ने IPL में पहली बार एक मैच में लिए 5 विकेट, किया टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के खिलाफ वैसा प्रदर्शन किया जिसके लिए ये तेज गेंदबाज जाना जाता है। इस मैच में गेंद पर उनका कंट्रोल, उनकी गति और सटीक लाइन व लेंथ साफ तौर पर दिखा और विरोधी टीम के बल्लेबाज उनके सामने पूरी तरह से पस्त दिखे। बुमराह ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की और अपने स्पैल के 4 ओवर में 2.50 की इकानामी रेट से 10 रन देकर 5 विकेट लिए और इस दौरान एक ओवर मेडन भी फेंका।
बुमराह ने किया टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और आइपीएल में किसी मैच में पहली बार 5 विकेट लेने का कमाल भी किया। उन्होंने इस मैच में नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन और पैट कमिंस का विकेट लिया। बुमराह ने एक ही ओवर में पैट कमिंस, सुनील नरेन और शेल्डन जैक्सन को आउट किया तो वहीं नितीश राणा और आंद्रे रसेल को आउट करके केकेआर के इरादों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।
बुमराह का टी20 क्रिकेट में तीन बेस्ट प्रदर्शन
-5/10 vs KKR (2022)
-4/14 vs DC (2020)
-4/20 vs RR (2020)
आइपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
आइपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टाप 5 भारतीय गेंदबाज-
5/5 – अनिल कुंबले
5/10 – जसप्रीत बुमराह
5/12 – ईशांत शर्मा
5/14 – अंकुर राजपूत
5/16 – रवींद्र जडेजा
आइपीएल में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले टाप 5 गेंदबाज
6/12 – अलजारी जोसेफ
6/14 – सोहैल तनवीर
6/19 – एजम जंपा
5/5 – अनिल कुंबले
5/10 – जसप्रीत बुमराह