आवेदन आमंत्रित:स्वरोजगार के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित
करौली मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत सेवा व विनिर्माण क्षेत्र में खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए जिले में 200 का लक्ष्य आवंटित कर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक के.के.मीना ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में 25 लाख तक के ऋण आवेदन पत्रों पर सरकार का विशेष फोकस है। जिससे 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध करवाकर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
वहीं नया रोजगार भी सृजित हो सके। इस योजनांतर्गत व्यवसाय क्षेत्र के लिए भी ऋण का प्रावधान किया गया है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और वह राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फोटो, जनआधार, मोबाइल लिंक आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड प्रति के साथ आवेदन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत नई इकाई लगाने पर विनिर्माण क्षेत्र में 25 व सेवा क्षेत्र में 10 लाख ऋण का प्रावधान किया गया है।