Thu. Nov 14th, 2024

गुजरात टाइटंस से हार के बाद क्या बोले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल?

IPL में मंगलवार रात को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थी. इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को 62 रन के विशाल अंतर से मात दी. इस सीजन में यह दूसरी बार था जब लखनऊ को गुजरात से शिकस्त मिली. इस मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताया. उन्होंने पिच को भी बल्लेबाजी के लिहाज से काफी मुश्किल बताया.

केएल राहुल ने कहा, ‘यह एक मुश्किल पिच थी. हम पिछले 2-3 मुकाबलों में यह देख चुके हैं. हम यह जानते थे कि यह मैच एक कम स्कोर वाला मैच होगा. हमने गेंदबाजी बहुत अच्छी की. टी-20 में एक टीम को किसी भी विकेट पर 150 के अंदर रोकना बड़ी बात होती है. गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया. हमें बल्लेबाजी में थोड़ा बेहतर करने की जरूरत थी. कुछ गलत शॉट चयन और फिर रन आउट ने हमारा गेम बिगाड़ दिया. हमें इस हार से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.’

केएल राहुल कहते हैं, ‘मेरे और क्विंटन के लिए यह जरूरी है कि हम टीम को अच्छी शुरुआत दें. पावरप्ले में भले ही 60 रन न आ पाएं लेकिन कम से कम 35 से 45 रन बिना ज्यादा विकेट खोए तो आना ही चाहिए. इस मैच में हम जानते थे कि पिच पर ग्रिप है और पावरप्ले के बाद रन बनाना थोड़ा मुश्किल होगा. हमने कुछ चांस लिए लेकिन वह हमारे लिए सही साबित नहीं हुए. हमें पता था कि विपक्षी टीम के स्पिनर्स के सामने रन बनाना इतना आसान नहीं होगा. अगले मैचों में हमें इस तरह की मजबूत टीमों और ऐसी मुश्किल विकटों पर अच्छे रन बनाने के तरीके खोजने होंगे. हमें इसी पर काम करने की जरूरत है.’

145 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई लखनऊ
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (63) की पारी की बदौलत 144 रन का स्कोर खड़ा किया था. गुजरात की टीम विकेट हाथ में होने के बावजूद इस पिच पर तेजी से रन नहीं बना पाई थी. ऐसा ही कुछ लखनऊ के साथ भी हुआ. लखनऊ चेज़ के दौरान शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. दीपक हुडा 27 रन के साथ लखनऊ के लीड स्कोरर रहे. लखनऊ की पूरी टीम महज 82 रन पर सिमट गई. इस तरह गुजरात ने यह मैच 62 रन से जीत लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *