नयागांव के सरकारी स्कूल के बालकों को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दी
टोंक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीपुरा उर्फ नयागांव में विद्यार्थियों को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक कपूर चंद जांगिड़ ने बालकों को जागरूक करते हुए बताया कि सावधान रहें, स्कैमर्स सरकारी अथवा बैंक कर्मचारी बनकर बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी पूछते हैं जो हमें नहीं बतानी चाहिए। सोशल मीडिया शिष्टाचार का पालन करना चाहिए।
अध्यापक रामबाबू शर्मा ने साइबर सिक्योरिटी पर कहा कि हमें फोन पर अनावश्यक बातचीत, अनजान व्यक्ति से बातचीत करने से बचना चाहिए। साथ ही साइबर अपराध होने पर निकटतम पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। अध्यापिका चन्दा रानी जैन ने मोबाइल आदि उपकरणों में मजबूत पासवर्ड, बायोमैट्रिक आदि का उपयोग करते हुए साइबर सिक्योरिटी से सम्बन्धित चार्ट का प्रदर्शन किया।