प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का हुआ आयोजन:270 लोगों को आवासीय वाणिज्यिक पट्टे दिए, 500 पट्टे देने का दिया लक्ष्य
रींगस नगर पालिका क्षेत्र के बीकानेर बस स्टैंड पर स्थित रामबगीची में नगर पालिका के तत्वाधान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के लोगों को पट्टे देकर अनेक कार्य संपादित किए।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि नगर पालिका को सरकार की ओर से 500 पट्टें देने का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य के आधार पर अब तक 270 लोगों को आवासीय वाणिज्यिक पट्टें देकर राहत दी गई। राम बगीची में आयोजित शिविर के दौरान 10 लोगों को पट्टे दिए गए। 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान संचालित किया गया था। जिसमें कृषि भूमि नियमन, स्टेट ग्रांट एक्ट व 69 क आदि में पट्टे दिए जा रहे है। साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान करने के लिए नगर पालिका कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सहायक अभियंता मामराज जाखड़, कनिष्ठ सहायक विजयपाल सिंह बाजिया, पार्षद राकेश शर्मा भादूपोता, विक्रम सिंह झाला, बाबूलाल राजोरिया, भागीरथ मल बावलिया सहित नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।