इंटर मिलान ने जीता कोपा इटालिया खिताब, फाइनल में जुवेंटस को 4-2 से दी मात
रोम, इंटर मिलान ने अतिरिक्त समय तक खिंचे फाइनल में जुवेंटस को 4-2 से हराकर कोपा इटालिया का खिताब जीता। इस जीत से इंटर मिलान इस सत्र में दो खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है। वह इटालियन लीग सीरी-ए में भी खिताब की दौड़ में बना हुआ है। सीरी-ए में एसी मिलान अभी शीर्ष पर है लेकिन इंटर मिलान उससे केवल दो अंक पीछे है। इससे पहले, इंटर मिलान ने निकोलो बारेला के छठे मिनट में मार्सेलो ब्रोजोविक के पास पर गोल से बढ़त हासिल की
इसके बाद हालांकि, जुवेंटस ने दूसरे हाफ से वापसी की और एलेक्स सांद्रो ने 50वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। फिर दो मिनट बाद ही डुसान व्लाहोविक ने 52वें मिनट में बाक्स के सेंटर से शाट मारा जो गोल पोस्ट को पार कर गया। इस तरह जुवेंटस ने पिछड़ने के बाद बढ़त हासिल की। लेकिन इंटर मिलान की ओर से हाकन कालहांग्लू ने 80वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त समय में पेरिसिक ने 99वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागा। फिर उन्होंने 102वें मिनट में फेडेरिको डिमार्को के पास पर गोल कर इंटर मिलान को निर्णायक बढ़त दिला दी।