जल्द मिलेगा युवाओं को बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन
नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जल्द की अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए उचित संसाधन मिलेंगे। यहां करीब 68 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जून माह के मध्य से भवन में क्रीड़ा सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी।
विकासनगर, हरबर्टपुर निकाय समेत आसपास के गांवों में युवाओं के लिए कोई भी क्रीड़ा भवन मौजूद नहीं था, जिसके चलते युवा इंडोर गेम में अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पाते हैं। स्थानीय युवाओं की इसी परेशानी को देखते हुए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से नगर में दो साल पहले 68.54 लाख की लागत से बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन निर्माण को स्वीकृति मिली थी। जिसके बाद गत वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले विधायक मुन्ना चौहान इसका शिलान्यास किया। अब जबकि निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है तो स्थानीय युवाओं को भी जल्द एक ही भवन में कई खेलों में अपना हुनर निखारने का मौका मिलने की उम्मीद जगी है। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी क्रीड़ा भवन में उचित संसाधन मिलेंगे। विधायक मुन्ना चौहान ने बताया कि प्रथम चरण में खेल भवन में बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, स्नूकर, पोलो आदि खेलों की सुविधा युवाओं को प्रदान की जाएगी। बताया कि खेल भवन का सिर्फ रंग रोगन का काम शेष है। जून माह के मध्य से भवन में युवाओं के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकें।