Wed. May 7th, 2025

जिमखाना क्रिकेट एकेडमी बनी चैंपियन

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से चल रही पांचवीं सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी और एसआई क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने एसआई क्रिकेट एकेडमी को 33 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

सोमवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना की टीम ने 49 ओवर में 190 रन बनाए। इसमें अजय कुमार 28, वैभव राणा कोटी 47, शिवांश 29, गौरव 23, अमोल 15, हिमांशु ने 14 रनों का योगदान दिया। एसआई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में रोहित कुमार ने 3, लवलीत तांगड़ी ने 2, अर्जुन केसरिया, आयुष बुदानिया, जोंटी राणा ने 1-1 विकेट लिया। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआई क्रिकेट एकेडमी 35.3 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। राजेश तांगड़ी 39, रोहित 20, जोंटी राणा 30, सेतु त्यागी ने 17 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में अमनदीप सिंह पंवार और शिवांश गौतम ने 3-3 विकेट झटके। कार्तिक दीक्षित, रोनित कश्यप और गौरव यादव ने 1-1 विकेट लिया। मैच के अंपायर विनय कुमार शर्मा और राहुल गुप्ता रहे। स्कोरिंग अग्रिम शर्मा ने की।

मुख्य अतिथि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। अमनदीप सिंह पंवार मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शिवम खुराना को भी पुरस्कृत किया गया। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों की किसी भी आवश्यकता को पूरा करने के लिए वे तैयार हैं। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, बंटी, ऑब्जर्वर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह, शिव नारायण सिंह, आलोक पांडे, सुधांशु गोयल, अवतार सिंह, रचित कुमार, विनोद राठी, मनोज त्यागी, कमल चमोली, शिवम सैनी, राजेंद्र कुमार सोनी, एसएन गोयल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *