पालिका ने की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: शहर में नियम विरुद्ध तरीके से व बिना सत्यापन कराए शहर की मॉल रोड समेत बाजार में फेरी व फड़ लग रहे लोगों के खिलाफ पालिका की ओर से कार्रवाई शुरू करते हुए चार लोगों का चालान किया गया। पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है।