प्रशासन शहरों के संग अभियान:प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 40 पट्टे वितरित
निवाई राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में नगरपालिका ने सोमवार को 40 आवासीय पट्टे वितरित किए हैं। अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान शहरवासियों को अपने आवास का मालिकाना हक दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में वर्ष भर चलने वाले अभियान के तहत अधिक से अधिक शहरवासियों को आवासीय पट़्टों का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर शहरवासियों से निरन्तर सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अभियान का लाभ उठाते हुए अपने मकानों का पट्टा बनवाने का आह्वान किया है।