विधायक से सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने सोमवार को ग्राम डालुवाला खुर्द पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीण सोनू सैनी, तेजपाल सैनी, बिट्टू सैनी, बाबूराम, सुखबीर सिंह, प्रदीप आदि ने विधायक को बताया कि गांव में खेड़े की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पुलिया टूटने के कारण दूषित पानी सड़क पर बहता है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में टाइल बिछाने का कार्य शुरू होने से पूर्व सड़क को लगभग दो फिट गहराई तक खोदा जाए जिससे पानी का स्तर नीचे रहे। अन्यथा बरसात के दौरान पानी घरों में घुस जाता है। उन्होंने विधायक से गांव की गलियों की मरम्मत और नाली निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। कालावाला निवासी ताहिर ने बताया कि गांव में नए हैंडपंप लगने हैं। जो पुराने लगे हैं उनमे अधिकांश खराब पड़े हुए हैं।
विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। कार्यों के प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिए गए हैं। नदी पर पुल के लिए संबंधित विभाग से वार्ता की जाएगी।