सात दिवसीय निशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शुरू
स्पेक्स, यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के सहयोग सात दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शिविर में थियोरी व प्रेक्टिकल के माध्यम से मोबाइल की छोटी-छोटी बारीकियों की जानकारी दी गई।
अगस्त्यमुनि विकास खंड के राइंका सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने कहा कि प्रशिक्षण को रोजगार का जरिया भी बनाया जा सकता है। संयोजक नीरज उनियाल ने बताया कि स्पेक्स ने ई कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण व संग्रहण केंद्रों को ब्लॉक स्तर पर स्थापित कर दिया है। जो किमाणा, रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ में मनसूना में बनाए गए हैं। मौके पर प्रशिक्षक रिहान सिद्दिकी, जितेन्द्र भटनागर, केके राय, मधुर दरमोडा, बृजेश, आकांक्षा, नितिन भारती, मनोज कोहली आदि मौजूद रहे।