कौशल विकास शिविर:कौशल विकास शिविर का आयोजन 18 मई से
मूंडवा बालक बालिकाओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश सदुपयोग करने एवं उनमें स्वावलंबन की भावना जागृत कर भावी जीवन में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में कौशल विकास शिविर अभिरुचि केंद्र का संचालन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान व जिला संगठन आयुक्त स्काउट मो. अशफाक पंवार के निर्देशन में 18 मई से 25 जून तक श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर, मारवाड़ मूंडवा में संचालित किया जाएगा।
गजेन्द्र गेपाला ने बताया कि इस कौशल विकास शिविर के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा योग, पेपर मेसी कार्य, एग्रो वेस्ट कार्य, पेंटिंग, लेखन, स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण देंगे।