गैरसैंण व्यापार संघ का चुनाव 22 को
गैरसैंण व्यापार संघ का चुनाव आगामी 22 मई को होगा। वर्तमान व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट ने कहा कि 18 मई को व्यापार संघ के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे और 19 को 2 बजे दिन तक नाम वापसी होगी। 20 व 21 मई को चुनाव प्रचार के बाद 22 मई को चुनाव होंगे। चुनाव प्रक्रिया के तहत तिथियों के निर्धारण के लिए व्यापारियों की बैठक की गई, जिसमें छूटे हुए व्यापारियों से 17 मई तक अपना पंजीकरण करने और अधिक से अधिक संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील की गई। इस मौके पर धनीराम, पूरन मेहरा, डीएस शाह, मंजू बिष्ट और दिनेश मौजूद थे