Mon. Apr 28th, 2025

जायजा:एईएन ने शहर का दौरा कर पेयजल सप्लाई का लिया जायजा

सवाई माधोपुर पिछले कुछ दिनों से शहर सवाई माधोपुर के विभिन्न मोहल्लों में सुबह के समय पर्याप्त पानी नहीं आने की शिकायतों पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विशु शर्मा द्वारा शहर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था का जायजा लिया गया।

उन्होंने सुबह के समय शहर के खत्री कारखाना, रामलीला मैदान, डूंगरपाड़ा, हरसहायजी का कटला, राउमावि (72 सीढ़ी) सहित अन्य मोहल्लों पर जाकर पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। साथ ही वहां के लोगों से बात करते हुए उनसे पेयजल सप्लाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आगे से उन्हें पर्याप्त पानी दिया जाएगा। लोगों को पेयजल सप्लाई को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *