तेज हवाओं ने डाला जिला लीग क्रिकेट के मुकाबले में खलल, दोनों टीमों को एक-एक अंक

बागेश्वर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर की तृतीय जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला तेज हवाओं की भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए।
पीजी कॉलेज मैदान में सोमवार को कैब रेड अंडर 25 और कैब ग्रीन अंडर 25 के मध्य मैच खेला गया। कैब रेड ने टॉस जीतकर निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट खोकर 258 रन बनाए। राजेंद्र बिष्ट ने 81 रन और मनोज मेहता ने 71 रन की शानदार पारी खेली। ग्रीन की और से नवीन परिहार ने तीन विकेट लिए। जवाब में कैब ग्रीन की टीम ने 21 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन रन बना लिए थे, इसमें सुंदर दानू के 53 रन शामिल थे। अचानक मैदान में तेज हवा चलने लगी। हवाओं के कारण पिच पर बिछी मैट उड़ने लगी। अंपायर संदीप कुमार और पंकज कांडपाल ने मुकाबला रोक दिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। मुकाबला देखने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, उपाध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, उपसचिव प्रदीप गरिया, सदस्य कमल बिष्ट, रमेश लोहनी, सुंदर नेगी, हैरी कर्मयाल आदि थे